Connect with us

वाराणसी

बड़ा गणेश मंदिर में वार्षिक श्रृंगार पर सजी भव्य झांकी, दर्शन को लगी कतारें

Published

on

वाराणसी। लोहटिया स्थित बड़ा गणेश मंदिर में पूस मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर भव्य श्रृंगार की झांकी सजी। इस अवसर पर बाबा गणेश को 56 भोग अर्पित किए गए। पूरे मंदिर परिसर को फूल मालाओं से सजाया गया था। इस अवसर पर सायंकाल भजनों से पूरा मंदिर परिसर गूंजता रहा। प्रातः काल बड़ा गणेश जी को स्नान के पश्चात मौसमी पुष्पों एवं गेंदा गुलाब के मालाओं से भव्य श्रृंगार की झांकी सजाई गई। उसके बाद 1008 लड्डुओं, दूर्वा धान के लावा से सहस्त्रनाम पूजन किया गया। अपराह्न में विभिन्न प्रकार के पकवान मिष्ठान, छप्पन भोग अर्पित किया गया। सायंकाल के समय बाबा गणेश का भव्य श्रृंगार किया गया। तत्पश्चात वैदिक ब्राह्मणों ने वेद पाठ किया।

शाम के समय महाकल्याणी भक्ति जागरण मंडल के गायक विशाल केसरी एवं छोटू शुक्ला ने “तेरी जय हो गणेश ” व “जय गणेश जय गणेश देवा” समेत कई भजनों की प्रस्तुति कर माहौल को भक्तिमय बना दिया।अतिथियों का स्वागत मंदिर के पुजारी पंडित रामजतन तिवारी व सुभाष तिवारी ने किया। रात्रि में बड़ा गणेश जी की महाआरती हुई। दर्शन करने के लिए रात्रि तक भीड़ उमड़ी रही ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa