अपराध
बड़ागाँव पुलिस नें गैर इरादतन हत्या के मुकदमें में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से आलाकत्ल बरामद
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में अभियुक्त पिता द्वारा अपने पुत्र को जो नशे का आदी होने व घर का सारा सामान को बन्धक कर देने से परेशान होकर गुस्से में बटखरे से मार कर घायल कर देने व पुत्र ईलाज के दौरान मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में थाना बड़ागाँव पर पंजीकृत मु0अ0सं0 192/2023 धारा 304 भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त पिता प्रेमू कन्नौजिया को आज थाना बड़ागाँव पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना दल्लीपुर गेट के पास थाना बड़ागांव से गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त की निशानदेही पर आलाकत्ल को बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
