वाराणसी
बच्चों ने मनोहारी प्रस्तुतियों से मोहा मन
वाराणसी। शिवपुर स्थित कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल का 21वां वार्षिकोत्सव बुधवार को बसंत पंचमी पर धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला वन अधिकारी (डीएफओ) दिलीप कुमार ने माँ सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गए रंगारंग कार्यक्रम ने लोगों का मन मोह लिया।


विद्यालय की प्रधानाचार्य विधि श्रीवास्तव ने विद्यालय की उपलब्धि एवं विद्यालय से पढ़ कर निकले छात्रों द्वारा विभिन्न तकनीकी एवं प्रबंधन क्षेत्र में उच्च शिक्षा ग्रहण कर देश विदेश में विद्यालय का नाम रोशन किया। प्रबंधक आनंद श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन किया । बच्चों एवं अभिभावकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में अभिभावक, छात्र-छात्राओं समेत समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाएं मौजूद रहे।
