Uncategorized
बच्चों के नामांकन को बढ़ावा देने के लिए निकली स्कूल चलो अभियान रैली

दोहरीघाट (मऊ)। कंपोजिट विद्यालय भैरोपुर से न्याय पंचायत स्तरीय “स्कूल चलो अभियान” रैली निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में शिक्षक, समाजसेवी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। इस रैली को प्रेम शंकर राय उर्फ टुनटुन राय, बबलू ठठेरा और खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अभियान का उद्देश्य परिषदीय विद्यालयों में अधिक बच्चों का नामांकन कराना था, जिससे शिक्षा का स्तर सुधरे और सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।
रैली के दौरान नव नामांकित बच्चों का माला पहनाकर स्वागत किया गया, ताकि उनमें शिक्षा के प्रति रुचि बढ़े।शिक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए रैली में बच्चों ने उत्साहपूर्वक नारे लगाए और प्रेरणादायक संदेश दिए।
न्याय पंचायत क्षेत्र के सैकड़ों शिक्षक और स्थानीय लोग इस आयोजन में शामिल हुए, जिससे पूरे क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने का सकारात्मक माहौल बना।