Connect with us

वायरल

बच्चेदानी का गलत ऑपरेशन करने का आरोप, सीएमओ और डीएम तक पहुंची शिकायत

Published

on

संतकबीर नगर। शहर के एक निजी अस्पताल पर पति ने पत्नी का गलत ऑपरेशन करने का गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर पीड़ित ने जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मिलकर तथा शिकायती पत्र देकर अस्पताल के खिलाफ जांच और कार्रवाई की मांग की है।

तहसील क्षेत्र के मटिहना निवासी संतोष पुत्र प्रेम चन्द्र ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी अर्चना देवी (45 वर्ष) को कुछ दिन पहले पेट में असहनीय दर्द होने लगा। इस पर वह उसे जिला अस्पताल के पास स्थित जमुना हॉस्पिटल ले गए, जहां महिला को भर्ती कर लिया गया।

कुछ देर बाद अस्पताल कर्मियों ने 50 हजार रुपये जमा करने को कहा, जिसे पति ने जमा कर दिया। इसके बाद चिकित्सक ने बताया कि महिला की बच्चेदानी ऑपरेशन कर निकालनी पड़ेगी और इसके लिए और पैसे जमा करने होंगे। किसी तरह व्यवस्था कर उसने मांगी गई अतिरिक्त राशि काउंटर पर जमा कर दी।

आरोप है कि ऑपरेशन के बाद महिला के पेट के निचले हिस्से के दोनों तरफ जले जैसा घाव दिखने लगा, जिससे तीव्र पीड़ा, जलन, रक्तस्राव के साथ पानी निकल रहा था। पीड़ित के अनुसार जब वह दोबारा पत्नी को दिखाने अस्पताल पहुंचा तो बताया गया कि ऑपरेशन गलत हो गया है और फिर से ऑपरेशन कराना पड़ेगा, जिसमें 50 हजार रुपये और लगेंगे।

इसका विरोध करने पर अस्पताल कर्मियों द्वारा उसे अपशब्द कहते हुए भगा दिया गया। पति का आरोप है कि गलत उपचार के चलते उसकी पत्नी की तबीयत लगातार बिगड़ रही है।

Advertisement

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामानुज कन्नौजिया ने कहा कि शिकायती पत्र के आधार पर जानकारी की गई तो पाया गया कि यह अस्पताल बिना पंजीकरण संचालित हो रहा है। जिलाधिकारी के निर्देश पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

उधर, जमुना हॉस्पिटल के संचालक एवं ब्लॉक प्रमुख भूपेंद्र सिंह का कहना है कि महिला रोगी का ऑपरेशन किया गया था और ऑपरेशन के बाद सब कुछ ठीक था। यदि कोई दिक्कत है तो अस्पताल में आकर दिखाना चाहिए। उन्होंने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा चुका है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page