पूर्वांचल
बच्ची की हत्यारोपी पड़ोसी महिला गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के बदलापुर क्षेत्र के मुरादपुर कोटिला गांव में हुई ढाई साल की अबोध बच्ची राधिका की हत्या के मामले में कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की शाम मां नीलम की तहरीर पर महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

बच्ची की मां नीलम ने तहरीर में कहा है कि, पड़ोस की आशा सिंह पत्नी रविंद्र गुरुवार शाम को खेलते समय बहला-फुसलाकर मेरी बेटी राधा को अपने घर ले गई और कुछ समय बाद राधा गायब हो गई । काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चल सका। घटना के 19 घंटे बाद उन्हीं के धान के खेत में उसका शव पाया गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आशा सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
इस बाबत डिप्टी एसपी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि महिला अपने किसी पड़ोसी को फंसाने के चक्कर में बालिका की हत्या की है। इतना ही नहीं पुलिस की जांच को दूसरी दिशा में मोड़ने के लिए दस लाख के मांग का पत्र भी इसी के द्वारा लिखा लग रहा है।
