गाजीपुर
बकैनियां में चोरों ने नगदी सहित जेवरात पर किया हाथ साफ

नवागत कोतवाल को चुनौती
सेवराई (गाजीपुर) जयदेश। जिले के सेवराई तहसील के बकैनियां गांव में रिटायर्ड पुलिस ललन खरवार के घर चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने घर में रखी नगदी और कीमती जेवरात चुरा लिए।
ललन खरवार ने बताया कि रात में सभी परिवार के सदस्य बरामदे में सो रहे थे। सुबह करीब तीन बजे उनकी पत्नी ने देखा कि जिस कमरे में नगदी और जेवरात रखे थे, उसका दरवाजा खुला हुआ था। घर की जांच करने पर मुख्य गेट भी खुला पाया गया। चोरी में लगभग 2.5 लाख रुपये नगद, 2.5 लाख रुपये के जेवरात और महंगी साड़ियां गायब हुई हैं, जो नातिन की शादी-ब्याह के लिए रखी गई थीं।
चोरों ने घर के पीछे की खिड़की के सहारे छत पर चढ़कर और मेन गेट के पास बनी सीढ़ी का इस्तेमाल कर घर में प्रवेश किया।
ललन खरवार ने गहमर कोतवाल दीनदयाल पांडेय को लिखित तहरीर सौंप दी है। मौके पर पुलिस बल भी मौजूद था। कोतवाल ने बताया कि मामला संज्ञान में है और छानबीन जारी है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।