चन्दौली
बकरी खरीदने गये युवक की गोली मारकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

चंदौली। जनपद के बलिया खुर्द गांव में बकरी खरीदने आए युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान अलीपुर भगड़ा निवासी नागेंद्र कुमार के रूप में हुई है। घटना 6 अप्रैल की बताई जा रही है।
पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में सुजीत चौहान और रामानुज चौहान का नाम सामने आया है। दोनों को जोगियाकला गांव से पुलिस ने धर दबोचा। पूछताछ में दोनों ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए थे और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार भाग रहे थे। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उन्हें उचहरा से बैराठ फार्म जाने वाले मार्ग के पास एक पोखरे के पास से घेराबंदी कर पकड़ा।
पुलिस ने इनके पास से एक लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक और एक खाली कारतूस बरामद किया है। नागेंद्र कुमार की हत्या उस वक्त की गई जब वह जनसेवा केंद्र के बाहर एक बेंच पर बैठे थे। इसी दौरान सुजीत ने उन पर सीधे गोली चला दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थानाध्यक्ष अतुल कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम में अनिल कुमार पांडेय, अभिनव कुमार गुप्ता, यज्ञ नारायण यादव, अनुज यादव, दीपचंद्र गिरी और राकेश यादव जैसे अधिकारी शामिल थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।