अपराध
बंद मकान की रेकी कर चोरों ने बनाया निशाना, लाखों के सामान पर किया हाथ साफ
सुल्तानपुर। जिले में इस समय चोरों का आतंक बना हुआ है। सुरौली गांव में चोरों ने रेकी करके खाली घर को पहले तलाश किया। फिर रात के अंधेरे में अलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखे 60 हजार के आसपास कैश व लाखों के जेवरात पर हाथ साफ़ कर दिए। परिवार घर वापस लौटा तो घटना की जानकारी हुई। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली नगर पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही हैं।

पूरा मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सुरौली गांव का हैं जहाँ के निवासी एखलाक अहमद शहर के कोतवाली नगर स्थित लाला का पुरवा मोहल्ले में परिवार के साथ रहते हैं। तीन दिन पूर्व वो आवाश्यक कार्य से परिवार को लेकर गांव चले गए। तभी चोरों ने बंद मकान की रेकी किया और 10 फरवरी को रात करीब दो बजे के आसपास धावा बोला और यहां अलमारी का लॉकर तोड़कर इसमें रखा 60 हजार कैश व सोने-चांदी का आभूषण को पार कर दिया,लेकिन खटपट की आवाज सुनकर आसपास के लोग जाग गए। लोग घरों से बाहर निकले और गुहार लगाया।
तो वहीं इस पर चोर छत के रास्ते उतरे और भाग निकले, लेकिन मोहल्ले वालों ने मोहल्ले के ही निवासी अजीम पुत्र मोइन को पहचान लिया। मोहल्ले वालों ने इसे घेरा तो वो नाली के पास कुछ सामान फेक कर फरार हो गया। इसके बाद मोहल्ले के लोगों ने एखलाक को घटना की सूचना दिया। जिस पर वे शहर स्थित घर पर पहुंचे तो यहां सामान बिखरा पड़ा था। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत किया।

नगर कोतवाल श्रीराम पाण्डेय ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पुलिस जांच कर रही है।
