Connect with us

अपराध

बंद कमरे में नवदंपति का शव मिलने से हड़कंप, 24 अप्रैल को हुआ था विवाह

Published

on

आजमगढ़। जिले के रौनापार थाना के चांदपट्टी में संदिग्ध परिस्थितियों में नवदंपति का बुधवार को सुबह बंद कमरे में शव मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच पड़ताल करते हुए नवदंपति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  

पुलिस के अनुसार, दंपति के आत्महत्या करने की सूचना मिली थी। जानकारी के मुताबिक रौनापार थाना के चांदपट्टी गांव निवासी रामसरिक 28 वर्ष पुत्र स्वर्गीय जयराम निषाद का विवाह 27 अप्रैल 2024 को गोरखपुर जिले के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के पीपर ताड़ी गांव निवासी संजू के साथ हुआ था। नवदंपति सामान्य रूप से साथ रहते थे। कोई विवाद नहीं था। बुधवार सुबह लगभग 6:00 बजे मृतक की भतीजी चांदनी 10 वर्ष अपने चाचा के कमरे में गई और दरवाजा खोली तो चाची बेड पर सोई पड़ी थी। चाचा पंखे पर दुपट्टा के सहारे लटका पड़ा था। यह देखकर उसने शोर मचाया तो परिजन मौके पर जुट गए और आसपास के ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। दोनों पति-पत्नी मृत पड़े थे।

गांव में घटी घटना से पूरे क्षेत्र में मातम छा गया है और मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक पांच भाई आठ बहन हैं। सात बहनों की शादी हो गई है जबकि एक बहन की शादी नहीं हुई है। वहीं मृतक रामसरिक पुत्र जयराम निषाद पूर्व में मुंबई के नासिक में रहकर फर्नीचर का कार्य करता था। शादी के बाद से घर पर रहने लगा था।

एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने इस मामले में बताया कि सूचना मिली है कि नवदंपति पति-पत्नी अपने कमरे में आत्महत्या कर लिए हैं। ससुराल पक्ष के कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। मायका पक्ष को सूचना दी गई है। कुछ ससुराल पक्ष की तरफ से विवाद होने की जानकारी मिली है। जिससे दोनों क्षुब्ध थे। मायका पक्ष से तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। मामले की छानबीन की जा रही है। ग्रामीणों व परिजनों से पूछताछ की जा रही है शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है घटना में जो तथ्य सामने आएगा उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी ।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa