Connect with us

वाराणसी

फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति द्वारा स्ट्रीट वेंडरों के बच्‍चों में सामग्री वितरण किया गया

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति द्वारा स्ट्रीट वेंडरों के बच्‍चों के लिए नियमित नि:शुल्‍क संचलित की जाने वाली स्ट्रीट पाठशाला के बच्‍चों को दीपावली के शुभ अवसर पर कंफेडरेशन ऑफ फ्री ट्रेड यूनियन ऑफ इंडिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माया पाण्डेय नगर निगम कर्मचारी संघ अध्यक्ष मनोज कुमार,भाजपा नेता अजय सिंह बाबी, भाजपा नेता प्रकाश कुमार श्रीवास्तव के आर्थिक सहयोग से मिठाई,चिप्स,कुरकुरे,नमकिन, चॉकलेट, टॉफी, कॉपी, पेन,पेंसिल, रबर, कटर इत्यादि सामग्री का वितरण किया गया।सामग्री वितरण में मुख्य रूप से उपस्थित श्री राम सेवक गौतम जी (आई. पी. एस.) पुलिस उपायुक्त काशी जोन वाराणसी जी ने सभी बच्चों को दीपावली की बधाई देते हुए कहा कि हम सभी ने देखा है कि प्रतिदिन ये बच्चे सड़कों के किनारे लगे रेहड़ी,ठेलों पर बैठ कर अपनी शिक्षा एवं अपने परिवार की आजीविका के लिए संघर्ष करते रहते हैं। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम इनकी सहायता करें ,इन्हें शिक्षा प्रदान करें और उन्हें एक बेहतर जीवन के लिए एक मजबूत नींव प्रदान करें और यह जिम्मेदारी फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति द्वारा प्रतिदिन नि:शुल्क संचालित की जाने वाली स्ट्रीट पाठशाला ने बखूबी निभा रही है।
शिक्षा ही एक मजबूत समाज की नींव होती है।फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति का यह प्रयास सराहनीय है जिसके लिए मैं इनका आभार प्रकट करता हूं और इन बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।जिसमें प्रमुख रूप से गरिमायामय उपस्थिति चौकी प्रभारी काशी विद्यापीठ अमोर बहादुर सिंह जी,समाजसेवी प्रविश सिंह राजपूत, फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह (महादेव),फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर सिन्हा,फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति सचिव अभिषेक निगम जी व अन्य सम्मानित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa