मऊ
फूलों वाली होली से गूंजेगा भाईचारे का संदेश
घोसी (मऊ)। इस साल भी घोसी संघर्ष समिति द्वारा फूलों वाली होली का आयोजन पूरे हर्षोल्लास और भाईचारे के साथ मनाया जाएगा। समिति की बैठक सोमवार रात 9 बजे पांडेय मेडिकल हॉल में संपन्न हुई, जिसमें आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि इस बार होली 14 मार्च को है, जो रमजान के पावन महीने में पड़ रही है। उन्होंने कहा कि जब ईश्वर हमें अलग नहीं करता, तो हमें भी अपने त्योहारों को प्रेम और सौहार्द के साथ मनाना चाहिए।
इस बार होली के दिन जुमे की नमाज भी होगी, जिससे यह पर्व अनेकता में एकता का संदेश देगा।समिति के सदस्य खुर्शीद खान ने बताया कि घोसी में पिछले सात वर्षों से हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को मजबूत करने के लिए फूलों वाली होली खेली जा रही है, और यह परंपरा आगे भी जारी रहेगी।
उन्होंने कहा कि जुमे की नमाज के बाद सभी लोग आपस में गले मिलकर फूलों की पंखुड़ियों से होली खेलेंगे। शेख हिसामुद्दीन ने भी इसे आपसी सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा देने वाला आयोजन बताया और कहा कि घोसी संघर्ष समिति हमेशा से जाति-धर्म से ऊपर उठकर समाज की भलाई के लिए काम करती रही है।
समिति के सदस्य सुदर्शन कुमार ने बताया कि इस आयोजन में सभी समुदायों के लोग जातिगत बंधनों को तोड़कर शामिल होते हैं, जिससे नगर में प्रेम और सौहार्द का वातावरण मजबूत होता है।
इस बार होली के दिन दोपहर 2:30 बजे जुमे की नमाज के बाद होली जुलूस निकाला जाएगा, जो राजेश जायसवाल के मकान से शुरू होकर मझवारा मोड़ और गांधी तिराहा तक जाएगा।
बैठक में अब्दुल मन्नान खान, सुदर्शन कुमार, खुर्शीद खान, शेख हिसामुद्दीन, अरविंद मौर्य, हरेंद्र चौरसिया, नेहाल अख्तर, राजेश जायसवाल, मेराज खान, हाफिज जावेद, शमशाद अहमद, अबरार अहमद सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अंत में अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने सभी का आभार व्यक्त किया और अधिक से अधिक लोगों से इस आयोजन में शामिल होने की अपील की।