अपराध
फूलपुर व आबकारी की संयुक्त पुलिस टीम ने नाजायज गांजा के साथ दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार
वाराणसी: अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा कमिश्नरेट वाराणसी के कुशल नेतृत्व में थाना फूलपुर व आबकारी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कुंआर बाजार स्थित सरकारी भांग की दुकान के पास नाजायज गांजा बेच रहे हैं अभियुक्त आकाश सेठ पुत्र राजकुमार सेठ उम्र 20 वर्ष व राजकुमार सेठ पुत्र शीतला प्रसाद उम्र 45 वर्ष निवासीगण ग्राम कुंवार बाजार, थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी को गिरफ्तार कर कब्जे से 2.25 किग्रा नाजायज गांजा बरामद हुआ । उक्त गिरफ्तारी बरामदगी के सम्बन्ध में थाना फूलपुर पुलिस द्वारा मु0अ0स0 196/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाजायज गांजा बेचने में अभियुक्तो का सहयोग करने वाले अभियुक्त तेज नारायण सिंह पुत्र अवधबिहारी सिंह, निवासी ग्राम बडकी कोटिया उपाध्यायपुर पाण्डेयपुर, बक्सर बिहार की तलाश की जा रही है ।
