अपराध
फूलपुर पुलिस ने नाजायज गांजा बेच रहे एक बाल अपाचारी सहित दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार
वाराणसी। अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा कमिश्नरेट वाराणसी के कुशल नेतृत्व में 14 जून थाना फूलपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मंगारी बाजार में स्थित एक घर में अवैध रूप से नाजायज गांजा व स्मैक बेच रहे दिनेश कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 मानिक गुप्ता उम्र करीब 52 वर्ष, उसकी पत्नी अनिता गुप्ता पत्नी दिनेश कुमार गुप्ता उम्र 50 वर्ष व एक बाल अपचारी को पकड़कर चेक किया गया तो कुल 02.600 कि.ग्रा. नाजायज गांजा व दो डिब्बी में 08 ग्राम भूरे रंग का पाउडर स्मैक बिक्री के 1,18,980/- ( एक लाख, अट्ठारह हजार, नौ सौ, अस्सी) रूपये बरामद हुआ । उक्त गिरफ्तारी बरामदगी के सम्बन्ध में थाना फूलपुर पुलिस द्वारा मु0अ0स0 0200/2023 धारा 8/20/21/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
