अपराध
फूलपुर पुलिस ने अभियुक्त को 1 किलो गाँजा के साथ किया गिरफ्तार
वाराणसी| अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम, अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी पिण्डरा के नेतृत्व में थाना फूलपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त जीतभवन पुत्र स्व0 ललई प्रसाद निवासी ग्राम प्रहलादपुर थाना फूलपुर जनपद वाराणसी को 1 कि0ग्रा0 नाजायज गांजा के साथ मानी गेट के पास से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना फूलपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 0361/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा – थाना फूलपुर जनपद वाराणसी ग्रामीण, उ0नि0 योगेन्द्र यादव- थाना फूलपुर जनपद वाराणसी, का0 रामभवन – थाना फूलपुर जनपद वाराणसी, का0 दीपक कुमार- थाना फूलपुर जनपद वाराणसी थे।
