अपराध
फिरौती के लिए युवक के अपहरण के आरोप में दो अभियुक्त गिरफ्तार
प्रतापगढ़। फिरौती के लिए युवक को अपहरण करने वाले जाैनपुर के आरोपी समेत दो को पुलिस ने जेल भेज दिया। आरोपी और अपहृत युवक के पिता के बीच अच्छी दोस्ती है। हालांकि चर्चा है कि अपहृत युवक के भाई से आरोपियों की रंजिश थी। इसी विवाद में युवक को अगवा किया गया। जेठवारा थाना क्षेत्र के कांछा बोध का पुरवा के निवासी राज नारायण यादव का पुत्र शहबाज यादव बुधवार को रिश्तेदारी रामपुर मुस्तर्का आया था। जहां देर शाम कार सवार चार लोग अगवा कर मोहनगंज की तरह ले गए।
तो वहीं पुलिस ने नाकाबंदी कर कार सवार लोगों को पकड़ लिया। राज नारायण की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। एएसपी दुर्गेश सिंह और सीओ सिटी शिवनारायण पूछताछ करने पहुंचे। शहबाज को अगवा करने वाले कार सवार धारूपुर निवासी राज यादव व जौनपुर के पंवारा थाना क्षेत्र के मड़वा निवासी शिवम तिवारी ने पूछताछ में बताया कि फिरौती के लिए शहबाज को अपहरण किया था। हालांकि चर्चा रही कि अपहृत शहबाज के भाई से राज यादव की किसी बात को लेकर रंजिश थी। उसके न मिलने पर राज ने शहबाज को अपहरण कर लिया। थानाध्यक्ष अभिषेक सिरोही का कहना है कि पकड़े गए अपहरण के आरोपी राज यादव व शिवम तिवारी को जेल भेज दिया गया है। कार को सीज कर दिया गया हैं। उनके पास से मोबाइल भी बरामद हुए हैं। अपहृत युवक के पिता राज नारायण व अपहरण करने के आरोपी राज यादव के पिता संजय के बीच अच्छी दोस्ती हैं।
