वाराणसी
फिजीशियन से स्पष्टीकरण माँगा गया
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। मण्डलीय अपर निदेशक/प्रमुख अधीक्षक श्री शिव प्रसाद गुप्त मण्डलीय जिला
चिकित्सालय ने बताया कि मेडिसिन विभाग के कमरा नं. 31 में डा. शास्वत सिंह एवं कमरा नं. 33 में डा. प्रनय कुमार श्रीवास्तव की ड्यूटी
रहती थी, जो अभिनव सिन्हा सुपुत्र मनोज सिन्हा, उपराज्यपाल जम्मू एवं कश्मीर के आगमन पर 14 से 22 जून तक वी.आई.पी. ड्यूटी लगायी गयी है एवं कमरा नं. 32 में डा. शशिभूषण उपाध्याय की ड्यूटी होती है, जो लगभग 15 दिन से चिकित्सकीय अवकाश पर चल रहे हैं तथा कमरा नं. 34 एवं 30 में तैनात डा. निशान्त चौधरी एवं डा. प्रमोद कुमार गुप्ता (फिजीशियन) से स्पष्टीकरण की माँग की गयी। इसके अतिरिक्त चिकित्सालय के मेडिसिन विभाग के कक्ष संख्या 28 में डा. अंजन श्रीवास्तव (कार्डियोलाजिस्ट) द्वारा 14 जून को कुल 78 ओ.पी.डी. एवं 50 आई.पी.डी. पेसेन्ट एवं कक्ष संख्या-7 में जिरियाट्रिक विभाग के (वृद्ध जन रोग विशेषज्ञ) डा. आर.एन. सिंह द्वारा 32 वृद्ध जन एवं 3 अन्य कुल-35 ओ.पी.डी. देखे गये।
