Connect with us

वाराणसी

फार्मेसी विशेषज्ञों ने छात्रों को अनुसंधान और नवाचार की दी प्रेरणा

Published

on

मिर्जामुराद में काशी इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी फैकेल्टी में फार्मेसी के क्षेत्र में संभावनाओं और चुनौतियों पर दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में देशभर के फार्मेसी विशेषज्ञों, शिक्षाविदों और शोधार्थियों ने भाग लिया।

इसका उद्घाटन सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन से किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. पीके श्रीवास्तव, डॉ. आरएन गुप्ता और डॉ. एएन साहू ने अपने संबोधन में फार्मेसी क्षेत्र में हो रहे बदलावों और नये अवसरों पर चर्चा की। उन्होंने छात्रों को अनुसंधान और नवाचार को महत्व देने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में शिक्षकों, शोधकर्ताओं और विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया, जिसमें छात्रों ने पोस्टर प्रेजेंटेशन और शोध पत्र प्रस्तुत किए, जिन्हें विशेषज्ञों द्वारा सराहा गया।

काशी इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी के डायरेक्टर प्रो. आषुतोश मिश्र ने छात्रों को संबोधित किया, जबकि रजिस्ट्रार एमके प्रजापति ने भी अपने विचार साझा किए। धन्यवाद प्रस्ताव डॉ. विवेक केशरी ने दिया।

कार्यक्रम के समापन पर प्रो. आषुतोश मिश्र ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और इस आयोजन को सफल बनाने में सभी प्रतिभागियों और आयोजकों का आभार व्यक्त किया।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa