Connect with us

गाजीपुर

फाइलेरिया ग्रसित रोगियों में एमएमडीपी किट वितरित

Published

on

साफ-सफाई और देखभाल के दिए गए जरूरी टिप्स

मिर्जापुर। आयुष्मान आरोग्य मंदिर खुटहा, ब्लॉक गुरुसंडी में फाइलेरिया (हाथी पांव) उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 30 रोगियों को रुग्णता प्रबंधन व दिव्यांगता रोकथाम (एमएमडीपी) किट और बारह दिवसीय आवश्यक दवा प्रदान की गई। कार्यक्रम प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. आनंद सिंह के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग और सीफार संस्था के सहयोग से आयोजित हुआ।

लैब टेक्नीशियन सुरेंद्र कुमार द्विवेदी ने सभी रोगियों को घाव की नियमित सफाई, योगा और सामान्य व्यायाम के महत्व की जानकारी दी। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) सुनैना सिंह ने बताया कि फाइलेरिया ग्रसित अंगों की नियमित देखभाल से संक्रमण का खतरा कम होता है और सूजन में राहत मिलती है। उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने पर अंगों की स्थिति खराब हो सकती है, इसलिए एमएमडीपी किट दी जा रही है। इस किट में टब, मग, बाल्टी, तौलिया और साबुन जैसी आवश्यक सामग्री शामिल है, जिससे मरीज अपने प्रभावित अंगों की उचित देखभाल कर सकें।

सीएचओ ने आशा कार्यकर्ताओं और संगिनी को फाइलेरिया के कारण, लक्षण, पहचान, जांच, उपचार और बचाव के तरीकों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने फाइलेरिया की विभिन्न ग्रेडिंग (हाथ-पैरों में सूजन और घाव की स्थिति) की पहचान और प्रबंधन पर जोर दिया।

Advertisement

कार्यक्रम में ग्राम प्रधान शिल्पा देवी, आशा बहू मीरा, सरिता शुक्ला, संगीता, मीरा सिंह, मंजू सरोज, इंद्रा देवी और अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। पेशेंट स्टेकहोल्डर मंच के सदस्य समुदाय में जागरूकता फैलाने और फाइलेरिया से जुड़े मिथकों को दूर करने का कार्य कर रहे हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa