वाराणसी
फांसी लगाकर युवक ने दी जान, सांप के काटने से महिला की मौत

वाराणसी। गुरुवार सुबह वाराणसी में दो अलग-अलग मौतों से हड़कंप मच गया। पार्वती नगर कॉलोनी में गाजीपुर निवासी उपेंद्र सिंह (35) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह किराए पर रह रहा था और नशे का आदी था। भेलूपुर क्षेत्र में वाहन चोरी के मामले में वह जेल भी जा चुका था। बताया गया कि उसने किचन में दुपट्टे से फंदा बनाकर जान दे दी। उसकी पत्नी प्रीति सिंह निफ्ट गर्ल्स हॉस्टल में गार्ड हैं। दोनों की शादी को 15 साल हुए थे और उनके दो बच्चे भी हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
वहीं, चौबेपुर थाना क्षेत्र के सिरिस्ती गांव में बुधवार रात सोते समय गीता देवी (35) पत्नी बाबूलाल कनौजिया को सांप ने काट लिया। परिजन उन्हें 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की। गांव में घटना के बाद से शोक का माहौल है।