गोरखपुर
फर्जी दस्तावेज से भूमि हड़पने वाला 15 हजार का इनामी गिरफ्तार
गोरखपुर। फर्जी दस्तावेज़ तैयार कर लोगों की भूमि हड़पने के मामले में वांछित चल रहे रणबीर सिंह को चिलुआताल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह एक वर्ष से फरार था। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
परमेश्वरपुर टोला कृतपुरा निवासी रौशन अली ने अगस्त 2024 में चिलुआताल थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि 13 लोगों ने मिलकर फर्जी कागजात बनाकर उसकी भूमि दूसरे व्यक्ति के नाम से रजिस्ट्री करा दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद 12 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
मुख्य आरोपित रणबीर सिंह, जो गुलरिहा थाना क्षेत्र के ठाकुरपुरा संख्या दो का निवासी है, घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था। उसी मामले में उसे रविवार को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।
