वाराणसी
फरार चल रहे भू-माफिया जितेंद्र सिंह,अखिलेश सिंह व अभिषेक सिंह गिरफ्तार, दर्जन भर लोगों से किया करोड़ो की धोखाधड़ी
रिपोर्ट: विक्की मध्यानी
एलआईसी के रीजनल मैनेजर से मकान निर्माण कर बेचने के नाम पर 36 लाख रुपये ठगी के मामले में वांछित चल रहे तीन लोगों को लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के अलावा मुकदमा वापस लेने के लिए जान से मारने की धमकी के मामले में भी स्थानीय थाने पर पूर्व में मुकदमा दर्ज है।
जानकारी के अनुसार सोनभद्र के राबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के सुकृत निवासी जसीम अहमद को वाराणसी में मकान लेना था। इसके लिए जितेंद्र सिंह व अन्य से एग्रीमेंट किया। एग्रीमेंट के तहत माई ड्रीम्स वेन्चर प्रा.लि. कम्पनी बनाकर जमीन तथा लक्जरी डुप्लेक्स देने के नाम पर जसीम से रुपये ले लिये। तय समय पर विपक्षियों ने निर्माण कराकर सौंपने की बात कही थी। रुपये ले लिये लेकिन मकान निर्माण कर नहीं सौंपा। जसीम ने उत्तराखंड स्थित मकान बेचकर जितेंद्र सिंह व अन्य को रुपये दिये थे, ताकि उसका वाराणसी में एक मकान हो जाए। रुपये न देने पर जसीम व उनके परिवार के लोग परेशान थे। रुपये न देने पर 29 सितंबर वर्ष 2021 को जसीम ने मुकदमा दर्ज कराया था।
आरोप है कि उस मामले में बीते मार्च माह में जसीम को एक स्थान पर बुलाकर आरोपियों ने मारपीट करते हुए मुकदमा वापस लेने की धमकी दी इस मामले में भी थाना स्थानीय पर 29 अप्रैल वर्ष 2022 को जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज किया गया था।इस मामले में रविवार को भुल्लनपुर पीएसी निवासी अभिषेक सिंह, टकटकपुर के राधापुरम कॉलोनी निवासी जितेंद्र सिंह और पहड़िया के संजय नगर कालोनी निवासी अखिलेश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।