मऊ
फरवरी में नि:शुल्क राशन वितरण की घोषणा
07 से 25 फरवरी तक मिलेगा मुफ्त खाद्यान्न
मऊ। जिला पूर्ति अधिकारी विकास गौतम ने जानकारी दी कि जनपद के अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत फरवरी 2025 में आवंटित खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण 07 फरवरी से 25 फरवरी के बीच किया जाएगा।
अन्त्योदय कार्डधारकों को कुल 35 किग्रा खाद्यान्न मिलेगा, जिसमें 17 किग्रा गेहूं और 18 किग्रा चावल शामिल हैं। वहीं, पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 2.30 किग्रा गेहूं और 2.70 किग्रा चावल (कुल 5 किग्रा प्रति यूनिट) वितरित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सभी उचित दर विक्रेता अपनी दुकानों पर इस संबंध में सूचना प्रदर्शित करेंगे, ताकि लाभार्थी निर्धारित तिथियों में आवश्यक वस्तुएं प्राप्त कर सकें।
Continue Reading