चन्दौली
प्रेम प्रसंग में युवक की बेरहमी से हत्या, खेत में मिला शव

चहनियां (चंदौली)। बलुआ थाना क्षेत्र के सोनहुला गांव में गुरुवार की मध्य रात्रि को प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। शुक्रवार सुबह युवक का शव खेत में अर्धनग्न अवस्था में मिला। मृतक की पहचान सराय बंधवापर गांव निवासी पवन कुमार (20) के रूप में हुई, जो सोनहुला स्थित कॉलेज में दसवीं का छात्र था।
मामले की जांच में सामने आया कि पवन की एक युवती से इंस्टाग्राम पर बातचीत होती थी। आरोप है कि उसी युवती ने रात में मिलने के लिए बुलाया था। पूछताछ के बाद पुलिस ने युवती के माता-पिता सहित छह लोगों को हिरासत में लिया है।
पवन हाल ही में बोर्ड की परीक्षा देकर घर आया था और 22 मार्च को चेन्नई स्थित एक फैक्टरी में काम पर लौटने वाला था। गुरुवार रात अचानक घर से निकलने के बाद उसका शव शुक्रवार सुबह खेत में मिला। पवन के पिता छोटेलाल राम ने बेटे के अपहरण और हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।