चन्दौली
प्रेमी की हत्या मामले में माता-पिता सहित चार गिरफ्तार

चहनियां (चंदौली)। बलुआ थाना क्षेत्र के सोनहुला-सराय गांव के बीच एक खेत में 20 वर्षीय युवक पवन कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया जा रहा है कि युवक अपनी प्रेमिका के साथ खेत में मौजूद था, जहां लड़की के परिवारवालों ने उन्हें आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। इससे गुस्साए लड़की के पिता, मां, भाई और जीजा ने मिलकर युवक की बेरहमी से पिटाई की और फिर गला दबाकर हत्या कर दी।
घटना शुक्रवार की सुबह सामने आई, जब सराय बंधवापर निवासी छोटेलाल राम के बेटे पवन कुमार का शव सोनहुला-सराय सीमा पर एक किसान के खेत में मिला। मृतक की जींस की पैंट घटनास्थल के पास खेत में पड़ी थी, जिससे हत्या के दौरान संघर्ष की पुष्टि हुई।
पुलिस ने मामले की जांच के दौरान लड़की को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने खुलासा किया कि उसके ही परिवार के चार सदस्यों ने मिलकर पवन कुमार की हत्या की। लड़की ने बताया कि किसी तरह वह अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकली।
लड़की के बयान के आधार पर बलुआ पुलिस ने चारों आरोपियों पिता, मां, भाई और जीजा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया। इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा ने पुष्टि की कि चारों को हत्या के आरोप में जेल भेज दिया गया है।
घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार, रात में जब परिवारवालों ने लड़की को घर में नहीं पाया, तो वे खोजते हुए खेत तक पहुंचे। वहां दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में देखकर उन्होंने आपा खो दिया और युवक की हत्या कर दी।