खेल
CSK vs PBKS : प्रियांश आर्य का तूफानी शतक, पंजाब किंग्स ने चेन्नई को 18 रन से हराया

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य की विस्फोटक शतकीय पारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रन से शिकस्त दी। यह चेन्नई की लीग में लगातार चौथी हार है।

पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 219 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम की शुरुआत हालांकि बेहद खराब रही और 83 रन तक उसके पांच विकेट गिर चुके थे। लेकिन इसके बाद प्रियांश आर्य ने मोर्चा संभालते हुए आईपीएल इतिहास का संयुक्त रूप से चौथा सबसे तेज शतक जड़ दिया। उन्होंने सिर्फ 42 गेंदों में 103 रन बनाए, जिसमें नौ छक्के और सात चौके शामिल थे। उन्होंने शशांक सिंह (नाबाद 52 रन) के साथ छठे विकेट के लिए 34 गेंद में 71 रन की अहम साझेदारी की।

220 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत सधी हुई रही। डेवोन कॉन्वे ने रचिन रविंद्र (36 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की। इसके बाद शिवम दुबे के साथ तीसरे विकेट के लिए 89 रन जोड़े। कॉन्वे ने 49 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 69 रन बनाए। बावजूद इसके टीम 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 201 रन ही बना सकी और मैच 18 रन से हार गई।

पंजाब किंग्स की ओर से लॉकी फर्ग्युसन सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने चार ओवर में 40 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए और चेन्नई की रन गति पर लगाम लगाई।

इस जीत के साथ पंजाब किंग्स ने अंकतालिका में अपनी स्थिति मजबूत की, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा जिससे उसके प्लेऑफ की उम्मीदों को झटका लगा है।