मऊ
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेकई लग्गूपुर में स्वास्थ्य शिविर पखवाड़ा शुरू

मुहम्मदाबाद गोहाना (मऊ)। तहसील के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेकई लग्गूपुर में बुधवार को स्वास्थ्य शिविर पखवाड़े का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि बसन्त सिंह और स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर बलवंत कुमार ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।स्वास्थ्य शिविर का आयोजन महिलाओं के स्वास्थ्य और परिवार की भलाई को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
यह पखवाड़ा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। प्रत्येक गांव में आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर लोगों को इस शिविर की जानकारी दी जा रही है।डॉक्टर बलवंत कुमार ने बताया कि शिविर में विभिन्न स्वास्थ्य जांच जैसे बीपी, शुगर, एच बी, यूरिन टेस्ट के साथ मलेरिया और टाइफाइड जैसी बीमारियों की भी जांच की जाती है।
इसके अलावा, आवश्यक टीके लगाए जाते हैं और निःशुल्क दवाइयाँ उपलब्ध कराई जाती हैं।शिविर में कुल 81 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया, जिसमें 20 पुरुष और 61 महिलाएं शामिल थीं। फार्मासिस्ट सूबेदार, लैब तकनीशियन धर्मेंद्र दुबे, बेसिक हेल्थ वर्कर मुहम्मद अमीर और उपासना राय, एनएमएस सोमनाथ यादव ने मरीजों का इलाज किया।
ओटनी, राजापुर, तिलसवा, देवसीपुर, टेकई अल्लीपुर, कमालपुर, पहाड़पुर, सद्धोपुर, हिंडोला, बरसवा और लग्गूपुर की महिलाओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। साथ ही, ग्राम प्रधान प्रमोद यादव, बालगोविंद यादव, और अन्य स्थानीय लोग उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के माध्यम से स्वास्थ्य और सशक्त महिलाओं के संदेश को बढ़ावा दिया गया।