गाजीपुर
प्राथमिक विद्यालय सिधौना में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
सिधौना (गाजीपुर) जयदेश। प्राथमिक विद्यालय सिधौना में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास, गरिमा और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाध्यापिका कृष्णा यादव, सहायक अध्यापक मंगेश पाण्डेय, सावन कुमार चौबे, शिक्षामित्र सुषुम् यादव, विनय कुमार, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री कृष्णा सिंह व रीता भारती, प्रधान प्रतिनिधि दयाशंकर सिंह ‘दयालू’ तथा प्रधानाध्यापक कृष्णा यादव द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर किया गया। ध्वज फहराते ही पूरे परिसर में राष्ट्रगान की गूंज सुनाई दी और उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्रों व ग्रामीणों ने राष्ट्र के प्रति निष्ठा व्यक्त की।
इस अवसर पर विद्यालय परिसर देशभक्ति के नारों और तिरंगे की शान में रंगा नजर आया। बच्चों ने देशभक्ति गीत, कविताएं एवं छोटे-छोटे भाषण प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर कर दिया। नन्हे-मुन्ने बच्चों की प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में विशेष आकर्षण जोड़ दिया। वक्ताओं ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को संविधान की गरिमा, अधिकारों व कर्तव्यों की जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों से अनुशासन, परिश्रम और ईमानदारी को जीवन में अपनाने का संदेश दिया तथा देश के जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वान किया।

प्रधानाध्यापिका कृष्णा यादव ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में राष्ट्रप्रेम और संस्कारों का विकास भी विद्यालय का प्रमुख उद्देश्य है। सहायक अध्यापकों ने बच्चों को देश के महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेने की सीख दी और लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के अंत में प्रधान प्रतिनिधि दयाशंकर सिंह द्वारा सभी बच्चों में मिठाइयों का वितरण किया गया, जिससे बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। मिठाई पाकर बच्चों में उत्साह और गर्व का भाव स्पष्ट दिखाई दे रहा था।

इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय से सटे ग्राम पंचायत भवन पर भी गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया। यहां प्रधान प्रतिनिधि दिलीप सिंह तथा सफाई कर्मी चंद्रप्रकाश द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों ने पूरे सम्मान और गरिमा के साथ इस राष्ट्रीय पर्व को मनाया।
