गाजीपुर
प्राथमिक विद्यालय बैदवलिया में धूमधाम से मनाया गया 19वां वार्षिकोत्सव
मरदह (गाजीपुर)। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार ब्लॉक संसाधन केंद्र मरदह के न्याय पंचायत सुलेमापुर देवकली स्थित प्राथमिक विद्यालय बैदवलिया में 19वां वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि महेंद्र नाथ सिंह यादव (बीटीसी ब्लॉक अध्यक्ष, मरदह) और प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर की गई।
विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। गीत, संगीत और नृत्य के माध्यम से बच्चों ने समारोह को बेहद रोचक और यादगार बना दिया। उनकी प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाया और उन्हें अपनी प्रतिभा को और निखारने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर एआरपी एकबाल अंसारी, महेंद्र नाथ सिंह यादव, सहायक अध्यापक मातादीन पाल, मुन्नी यादव, वंदना पांडेय सहित ग्राम के सम्मानित गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक मातादीन पाल ने किया।
विद्यालय के इस वार्षिकोत्सव ने बच्चों को अपनी कला और कौशल को प्रदर्शित करने का शानदार अवसर प्रदान किया, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा और शिक्षा के प्रति उनका उत्साह भी दोगुना हो गया।