गाजीपुर
प्राथमिक विद्यालय गौरा में जूता-मोजा वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

सादात (गाजीपुर)। प्राथमिक विद्यालय गौरा क्षेत्र सादात में बच्चों के बीच गुरुवार को जूता-मोजा वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्रधानाध्यापक और समस्त शिक्षकों के संयुक्त प्रयास से किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ सादात इकाई के अध्यक्ष डॉ. रणवीर सिंह यादव और प्राथमिक विद्यालय इसोपुर के प्रधानाध्यापक मुहम्मद इरशाद उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों को जूता और मोजा वितरित किया।
जूता-मोजा पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी झलक उठी और वे बेहद उत्साहित नजर आए। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। विद्यालय प्रशासन ने बच्चों के प्रति अपने दायित्व को निभाने और शिक्षा के साथ-साथ उनकी अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।