अपराध
प्राण घातक हमले के मामले में सात आरोपी गिरफ्तार
वाराणसी। मिर्जामुराद पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर प्राण घातक हमले के मामले में सात आरोपियों को साधु कुटिया तिराहे के पास से शनिवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 6 लाठियां बरामद की है। पुलिस ने इन सभी आरोपियों पर धारा 147/148/323/504/506/452/307 दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
गिरफ्तार हुए सभी 7 आरोपियों में राजाराम दूबे, गोबिन्दा दूबे, राधाराम दूबे, उत्कर्ष यादव, अंकित चौबे, अभिषेक मिश्रा और शुभ चतुर्वेदी शामिल है। सभी अभियुक्त वाराणसी के ही रहने वाले हैं।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष आनन्द कुमार चौरसिया, उप निरीक्षक रोहित दुबे, रामचंद्र यादव, मधुसूदन त्रिपाठी, अतुल कुमार शुक्ला, कृष्ण कुमार वर्मा और कांस्टेबल कमलेश कुमार शामिल रहे।
Continue Reading
