गाजीपुर
प्राचीन वरशाल ब्रह्म मंदिर से 51 किलो का पीतल का घंटा चोरी
गहमर (गाजीपुर) जयदेश । कोतवाली क्षेत्र में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। ताजा घटना में प्राचीन वरशाल ब्रह्म मंदिर से चोर 51 किलो का पीतल का घंटा चुरा ले गए। यह घटना पिछले दस दिनों में क्षेत्र में हुई दूसरी मंदिर चोरी है, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
मंदिर के पुजारी चंदन उपाध्याय ने बताया कि मंगलवार शाम को आरती और श्रृंगार के बाद मंदिर को सुरक्षित कर वे घर चले गए थे। बुधवार सुबह जब वे पूजा के लिए मंदिर पहुंचे तो मुख्य परिसर से घंटा गायब था। चोरों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए मंदिर में लगे छह सीसीटीवी कैमरों में से दो को तोड़ दिया और एक कैमरा साथ ले गए।
इससे पहले, 10 दिन पूर्व इसी क्षेत्र के मनभद्र बाबा शिव मंदिर में भी चोरी की वारदात हुई थी। उस घटना में भी पुलिस अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है।लगातार हो रही इन घटनाओं से स्थानीय लोग नाराज हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि पुलिस प्रशासन मंदिरों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी और मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
गहमर कोतवाल राम सजन नागर ने बताया कि पुजारी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही चोरों को पकड़कर कानून के हवाले किया जाएगा। पुलिस टीमों को सक्रिय कर आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी शुरू कर दी गई है। साथ ही, सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की जा रही है।
वरशाल ब्रह्म मंदिर और मनभद्र बाबा शिव मंदिर क्षेत्र के प्राचीन एवं आस्था के केंद्र हैं। इन जगहों पर होने वाली चोरी की घटनाएं न केवल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं, बल्कि स्थानीय निवासियों की भावनाओं को भी ठेस पहुंचाती हैं।
