Uncategorized
प्राकृतिक खेती जागरूकता प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

बलिया। जिला गंगा समिति के तत्वावधान में कृषि भवन के सभागार में एक दिवसीय प्राकृतिक खेती जागरूकता प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का उद्देश्य जिले के किसानों को प्राकृतिक खेती के सिद्धांतों से अवगत कराना था।राज्य स्वच्छ गंगा मिशन के यूनिट हेड, मिथिलेश मिश्रा ने कहा कि प्राकृतिक खेती से कम लागत में अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है और यह देश की आर्थिक समृद्धि में योगदान देने वाली खेती है।
उन्होंने किसानों को प्राकृतिक खेती के लाभों के बारे में बताया और कहा कि इससे पैदावार बढ़ाई जा सकती है।कृषि विभाग के उप निदेशक मनीष कुमार सिंह ने कहा कि प्राकृतिक खेती से न केवल मौसमी जोखिम से सुरक्षा मिलती है, बल्कि यह पशुधन के लिए बेहतर चार भी उपलब्ध कराती है।
इस अवसर पर मणि शंकर तिवारी, आनंद सिंह, जयप्रकाश पांडेय, हिमांशु कुमार, सुधीर कुमार पांडेय, हरितयन फाउंडेशन के निशांत पटेल, अभिषेक चौबे, श्रीवर्धन पाठक, दीपक ठाकुर, अजय विक्रम सिंह, राजेंद्र प्रसाद, अरुण कुमार सिंह, बलदेव जी गुप्ता, अखिलेश कुमार वर्मा आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे। कार्यशाला का संचालन नितेश पाठक ने किया और जिला गंगा समिति के जिला परियोजना अधिकारी शलभ उपाध्याय ने आभार व्यक्त किया।