गाजीपुर
प्रशासन ने अंबेडकर प्रतिमा स्थापना पर लगायी रोक

गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र के मसोन गांव में अंबेडकर प्रतिमा स्थापित करने की शिकायत मिलने के बाद प्रशासन और पुलिस सक्रिय हो गई। शनिवार सुबह हुई इस घटना के संबंध में भांवरकोल पुलिस और प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर मूर्ति स्थापित करने से रोक दिया।
मसोन गांव में दलित समुदाय के लोग अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने की योजना बना रहे थे, लेकिन जिस भूमि पर मूर्ति स्थापित करने की तैयारी थी, वह जमीन कई अन्य लोगों के स्वामित्व में भी थी, और उसमें कुछ बस्तियां भी बसी हुई हैं। इस कारण से कुछ स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया।
नायब तहसीलदार भगवान पांडेय ने बताया कि मसोन गांव स्थित आराजी नंबर 182, रकबा 655 एअर में से 379 एअर अंबेडकर पार्क के नाम से सरकारी अभिलेख में दर्ज है। इस जमीन का सीमांकन किया जा रहा है और अंबेडकर पार्क वाली भूमि को चिन्हित किया जाएगा।

उप जिलाधिकारी डॉ. हर्षिता तिवारी के निर्देश पर पुलिस बल की मौजूदगी में राजस्व टीम द्वारा सीमांकन का कार्य किया जा रहा है। प्रशासन ने स्पष्ट रूप से कहा कि बिना परमिशन के मूर्ति की स्थापना नहीं की जाएगी।
नायब तहसीलदार ने बताया कि लोगों को समझाया गया है कि बिना अनुमति के मूर्ति स्थापित नहीं की जाएगी और किसी भी विवाद से बचा जाएगा। इस अवसर पर तहसीलदार राम जी, थानाध्यक्ष भांवरकोल संतोष कुमार राय, थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर वीरेंद्र कुमार बरवार और राजस्व टीम भी मौके पर उपस्थित थे।