वाराणसी
प्रशासन गांव की ओर अभियान
जनपद के विभिन्न विकास खंडों के 16 ग्राम पंचायतों में अभियान चलाया गया
वाराणसी। जनपद में आज प्रशासन गांव की ओर अभियान के अंतर्गत कुल 16 ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। विकास खंड बड़ागांव की 2 ग्राम पंचायत मे अशोक कुमार जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत पूरा रघुनाथपुर में 6 शिकायतें प्राप्त हुई मौके पर चार का निस्तारण किया गया, तथा ग्राम पंचायत रायपुर में 4 शिकायतें प्राप्त हुईं जिसमें सभी 4 का मौके पर निस्तारण किया गया।
विकास खंड आराजीलाइन की ग्राम पंचायत कनेरी में कुल 12 शिकायतें प्राप्त हुईं जिसमें सभी शिकायतों की जांच कराई जा रही है, ग्राम पंचायत दयापुर में 12 शिकायतें प्राप्त हुईं जिसमें मौके पर 3 का निस्तारण किया गया तथा शेष नौ जांच के अधीन हैं।
विकास खंड चिरईगांव की ग्राम पंचायत पहडियां में कुल 58 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें सभी का मौके पर निस्तारण किया गया। ग्राम पंचायत कुकुढा में 22 शिकायतें प्राप्त हुई मौके पर सभी का निस्तारण किया गया।
विकास खंड चोलापुर की ग्राम पंचायत रसड़ा में 11 शिकायतें प्राप्त हुईं जिसमें मौके पर 8 का निस्तारण किया गया शेष तीन जांच के अधीन हैं। ग्राम पंचायत लालमन कोट में 21 शिकायतें प्राप्त हुई मौके पर 11 का निस्तारण किया गया 10 जांच के अधीन हैं।
विकास खंड हरहुआ की ग्राम पंचायत अनौरा में 2 शिकायतें प्राप्त हुई दोनों का मौके पर निस्तारण किया गया, ग्राम पंचायत बहोरीपुर में 2 शिकायतें प्राप्त हुईं मौके पर दोनों का निस्तारण किया गया।
विकास खंड काशी विद्यापीठ की गांव पंचायत बच्छाव में 16 एवं ग्राम पंचायत भुल्लनपुर में 20 शिकायतें प्राप्त हुईं सभी शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
विकास खंड पिंडरा की ग्राम पंचायत मानी में 37 शिकायतें प्राप्त हुई तथा ग्राम पंचायत थाना में 73 शिकायतें प्राप्त हुई मौके पर सभी शिकायतों का निस्तारण किया गया।
विकास खंड सेवापुरी की ग्राम पंचायत हरिहरपुर में 10 शिकायतें प्राप्त हुईं तथा ग्राम पंचायत तेंदूई में 7 शिकायतें प्राप्त हुईं मौके पर सभी शिकायतों का निस्तारण किया गया।
