वाराणसी
प्रशासनिक टीम ने दालमंडी का किया दौरा, व्यवसायियों की सुनी समस्याएं
वाराणसी। शहर के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र दालमंडी (DalMandi) में बुधवार को प्रशासनिक टीम सक्रिय हुई और व्यवसायियों की चिंताओं को समझने के लिए क्षेत्र का जायजा लिया। टीम ने दालमंडी से नई सड़क तक स्थित दुकानों और भवनों का सर्वेक्षण किया तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक में आगे की कार्रवाई के लिए रूपरेखा तैयार की।
इस बैठक में राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग और नगर निगम के प्रतिनिधि शामिल हुए। अधिकारियों ने व्यवसायियों के साथ संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं को समझा और समाधान के लिए आवश्यक कदम तय किए। प्रशासन का मानना है कि इस तरह की सक्रियता से न केवल व्यापारियों को राहत मिलेगी, बल्कि दालमंडी क्षेत्र का विकास भी सुचारू रूप से होगा।
प्रशासन ने यह भी सुनिश्चित किया कि आगामी सुधार कार्यों में सभी संबंधित विभागों का समन्वय बना रहे। व्यवसायियों ने इस पहल की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि उनके सुझावों और समस्याओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
दालमंडी का यह कदम व्यापारिक माहौल को और बेहतर बनाने और क्षेत्र में विकास की गति तेज करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
