Connect with us

शिक्षा

प्रयागराज : ‘हंडिया पीजी कॉलेज’ में मनाया गया मतदाता दिवस

Published

on

हंडिया पीजी कॉलेज, प्रयागराज में शनिवार को मतदाता दिवस कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुभव सिंह आईएएस (एसडीएम हंडिया ) विशिष्ट अतिथि अशोक कुमार शुक्ला (आईपीएस) डीआईजी, सीबीसीआईडी, लखनऊ एवं डॉ. बृजेश कुमार (तहसीलदार हंडिया ) अनुपम त्रिपाठी (नायब तहसीलदार हंडिया ) एवं अशोक कुमार श्रीवास्तव (नायब तहसीलदार धनुपुर) उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय सेवा योजना के इस विशेष शिविर कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. विवेक पाण्डेय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मतदाता जागरूकता के बारे में बताया। आज के इस मतदाता दिवस की थीम ‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’ के महत्व से रेखांकित करते हुए अनुभव सिंह (एसडीएम हंडिया) ने मतदाता दिवस के महत्व को बताया ।

बीएलओ सरोज सिंह, मनीषा, हरिश्चंद्र, रंजना गुप्ता को एसडीएम हंडिया ने सम्मानित किया एवं बीआरसी श्याम जी मिश्रा, यादवेंद्र यादव, देवेंद्र कुमार को भी सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के इस विशेष शिविर को संबोधित करते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रविंद्र कुमार ने कहा कि मतदाता दिवस का उद्देश्य भारत में चुनाव में लोगों की भागीदारी बढ़ाना और लोकतंत्र को मजबूत करना है।

Advertisement

पुरस्कार वितरण के बाद एसडीएम हंडिया अनुभव सिंह ने मतदाता शपथ दिलवाया। कार्यक्रम का संचालन दीपक कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में नेशनल इंटर कॉलेज के प्राचार्य अजय मिश्रा एवं महाविद्यालय के डॉ. मुन्ना सिंह, डॉ. रत्नजय सिंह, डॉ. नीरज सिंह डॉ. रमेश कुमार, डॉ. शैलेंद्र यादव, डॉ. प्रद्युम्न सिंह, डॉ. शिवम वर्मा, डॉ. मधुलिका त्रिपाठी, प्रतीक्षा सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली रैली को एसडीएम हंडिया अनुभव सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली हंडिया कस्बे एवं बाजार से होते हुए हंडिया थाने पर जाकर समाप्त हुई।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page