शिक्षा
प्रयागराज : हंडिया पीजी कॉलेज के स्वयंसेवकों ने ‘पर्यावरण प्रदूषण एवं मतदाता जागरूकता’ निबंध प्रतियोगिता में लिया हिस्सा
कार्यक्रम अधिकारी डॉ शारदा सिंह के नेतृत्व में विभिन्न सरकारी योजनाओं का गांव में किया प्रचार प्रसार
राष्ट्रीय सेवा योजना हंडिया पीजी कॉलेज के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन बृहस्पतिवार को स्वयंसेवकों ने दैनिक क्रिया के पश्चात गांव भ्रमण किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ शारदा सिंह के नेतृत्व में विभिन्न सरकारी योजनाओं का गांव में प्रचार प्रसार किया। दिन के भोजन के पश्चात स्वयंसेवकों के लिए पर्यावरण प्रदूषण एवं मतदाता जागरूकता पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
निबन्ध प्रतियोगिता में ईकाई प्रथम में वर्षा मौर्या, कोमल सिंह, प्रियांशी यादव क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। द्वितीय ईकाई से अंजली विश्वकर्मा, विभव प्रजापति, मानसी मिश्रा क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
Continue Reading