वायरल
प्रयागराज में बीजेपी नेता के घर के बाहर बमबाजी, हमलावर फरार

प्रयागराज। सराय इनायत थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई जब बीजेपी युवा मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी विजय बिंद के घर के बाहर कुछ अज्ञात युवकों ने बमबाजी कर दी। बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो युवक अचानक पहुंचे और ताबड़तोड़ दो बम फेंके। एक बम दीवार से टकरा कर फटा, जबकि दूसरा विजय बिंद की ब्रेजा कार पर जा लगा, जिससे कार का पिछला हिस्सा और शीशा क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना के समय विजय बिंद अपने परिजनों के साथ घर के बाहर टीन शेड के नीचे बैठे थे। बम के धमाके से इलाके में दहशत फैल गई, लेकिन गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ।
धमाके की आवाज सुनते ही परिवार के लोग बाहर निकले, मगर तब तक हमलावर फरार हो चुके थे।घटना की सूचना मिलते ही सराय इनायत थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए जिसमें हमलावरों को हनुमानगंज की ओर भागते देखा गया। फिलहाल पुलिस ने थाने में कोई तहरीर नहीं मिलने की बात कही है, लेकिन बम फेंकने वालों की तलाश में जुट गई है।