मिर्ज़ापुर
प्रयागराज महाकुंभ हादसा, मड़िहान अधिवक्ताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि
मड़िहान (मिर्जापुर)। मड़िहान अधिवक्ताओं ने प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन रात्रि में हुई भगदड़ में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस घटना के कारण श्रद्धालुओं की आकस्मिक मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया गया और उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की गई।
सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। साथ ही, ईश्वर से यह भी कामना की गई कि वह पीड़ित परिवारों को इस कठिन समय में साहस और सहनशक्ति प्रदान करें।
इस दौरान मड़िहान अधिवक्ता समिति के सभी सदस्य न्यायिक कार्य से विरत रहे, जिनमें वरिष्ठ अधिवक्ता पप्पू लाल सिंह, रामधनी सिंह, जंग बहादुर सिंह, सुरेश कुमार, अखिलेश दुबे, रामकेश, अर्जुन पटेल, राकेश पांडे, विपिन बिहारी, सत्य प्रकाश त्रिपाठी, सुनील दत्त सिंह, करुणा शंकर, देवराज, राजेश चौबे, प्रशांत मिश्रा, विनोद कुमार और हरीश तिवारी सहित कई अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।