वाराणसी
प्रमोद कुमार बने डीसीपी गोमती जोन

मुख्यालय और अपराध की संभालेंगे अतिरिक्त जिम्मेदारी
वाराणसी। डीसीपी गोमती जोन रहे आईपीएस मनीष शांडिल्य के पीएसी प्रयागराज ट्रांसफर होने के बाद सीपी मोहित अग्रवाल ने नई तैनाती की है। कई अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी दिया है। आईपीएस प्रमोद कुमार को डीसीपी गोमती जोन बनाया है। इनके पास मुख्यालय और क्राइम की भी जिम्मेदारी रहेगी। एडीसीपी काशी जोन नीतू कात्यान से पुलिस लाइन के एसीपी की जिम्मेदारी ले ली गई है।
इसी तरह डीसीपी ट्रैफिक हृदेश कुमार को पुलिस लाइन की भी जिम्मेदारी दी गई है। ईशान सोनी कोतवाली के एसीपी होंगे। जबकि अमित कुमार श्रीवास्तव को एसीपी सुरक्षा की जिम्मेदारी मिली है। अंजनी कुमार राय एसीपी ट्रैफिक बनाए गए हैं।
Continue Reading