अपराध
प्रमुख समाजसेवी लेनिन रघुवंशी के छोटे भाई ने किया लाइव सुसाइड
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: लालपुर पहड़िया थाना अंतर्गत प्रेमचंद कालोनी निवासी 35 वर्षीय कणाद रघुवंशी ने देर रात फेसबुक पर लाइव होकर फांसी लगा लिया|
यह आत्महत्या बस यही दरसाता है की इस घोर अर्थयुग मे पारिवारिक मूल्यों का भी स्थान नही त्याग की भावना तो बिल्कुल भी शून्य है|
स्थानीय लोगों का कहना कणाद ने कुछ माह पूर्व अंतरजातीय प्रेम विवाह कर लिया था एवँ आर्थिक समस्याओं से जूझ रहा था एवँ पारिवारिक कलहों के साथ नशे का भी आदि हो गया था|
शर्मनाक: बड़ा भाई आर्थिक सम्पन्न एवँ समाज का ठेकेदार फिर भी छोटे को आर्थिक तंगी में उठाना पड़ा यह कदम|
सोचने का विषय यह है कि कणाद के बड़े भाई एक जाने माने समाजसेवी है और आर्थिक रूप से काफी सम्पन्न भी है ,
बड़ा भाई जो देश विदेश में जात- पात ऊंच-नीच को लेकर ज्ञान बाटते हैं छोटे भाई के अंतरजातीय विवाह को भी पचा ना पाए वहीँ आर्थिक रूप से सम्प्पन होने के बावजूद भी छोटे भाई ने गरीबी बेबसी में ऐसा भयानक कदम उठाया यह वर्तमान अर्थ युग पर एक सवालिया निशान है ।
