गाजीपुर
प्रभारी निरीक्षक सुहवल ने नदी में कूद रही युवती को बचाया

गाजीपुर। प्रभारी निरीक्षक थाना सुहवल मय हमराह अपने क्षेत्र में रविवार को भ्रमणशील थे। मेदनीपुर तिराहे के पास पहुँचने पर उन्होंने देखा कि एक महिला काफी उग्र हालत में गंगा नदी के हमीद सेतु से कूदकर अपनी जान देने की कोशिश कर रही थी। मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
प्रभारी निरीक्षक ने महिला से संपर्क किया, जिन्होंने अपना नाम रामावती यादव पुत्री राजकिशोर यादव निवासी बहादुरपुर थाना जमानियां, गाजीपुर बताया। मौके पर उनकी माता इन्द्रावती देवी भी उपस्थित थीं। इन्द्रावती देवी ने बताया कि उनकी बेटी और उनके दामाद के बीच फोन पर विवाद हो गया था, जिससे क्षुब्ध होकर उनकी बेटी नदी की ओर जा रही थी और संभवतः आत्महत्या कर सकती थी।
प्रभारी निरीक्षक सुहवल ने महिला को महिला पीआरडी गायत्री की सहायता से समझाया-बुझाया और उसके बाद उसे सुरक्षित रूप से उसकी माता इन्द्रावती देवी के सुपुर्द कर दिया गया। इस प्रकार समय पर पुलिस की सतर्कता और कर्तव्यनिष्ठा से युवती की जान बचाई जा सकी।