Connect with us

वाराणसी

प्रबन्ध निदेशक कार्यालय भिखारीपुर पर विद्युतकर्मियों ने ध्यानाकर्षण विरोध सभा के माध्यम से भ्रस्ट ऊर्जा प्रबन्धन पर बोल हल्ला, ऊर्जा मंत्री से की हस्तक्षेप की अपील

Published

on

रिपोर्ट- प्रदीप कुमार

वाराणसी।विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश के बैनर तले आज भिखारीपुर स्थित प्रबन्ध निदेशक कार्यालय पर केंद्रीय कमेटी द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के समस्त जिलों की भांति बनारस के भी बिजलीकर्मीयो ने शाम -4बजे से 5बजे तक ध्यानाकर्षण विरोध सभा के माध्यम से भ्रस्ट ऊर्जा प्रबन्धन पर बोल हल्ला।
सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बताया कि संघर्ष समिति के माध्यम से अध्यक्ष पावर कारपोरेशन को दिए गए नोटिस में स्प्ष्ट लिखा है सभी ऊर्जा निगमो का एकीकरण कर इस विभाग के बढ़ते घाटे को कम कीजिये और यदि आपसे नही होता तो आप हमें कुछ दिनों के लिए दे दीजिए हम इस विभाग के अभिन्न अंग है हमे पता है कि इस विभाग को कैसे घाटे से उबारना है किंतु अध्यक्ष महोदय को इस ऊर्जा विभाग के घाटे से मतलब ही नही है अपितु अनाब-सनाब टेंडर कर विभाग को और घाटे की तरफ धकेलने का कार्य किया जा रहा है साथ ही वक्ताओं ने यह भी बताया कि राज्य विधुत परिषद की सेवाएं जो अभी तक मिल रही थी उनको भी यह खत्म करते जा रहे है जबकि हमारे समझौते में है कि राज्य विधुत परिषद की सारी सेवाए कारपोरेशन बनने के बाद भी जारी रहेगी। लेकिन ये अपनी मनमानी करना चाहते है जिसे यह बिजलीकर्मी कतई बर्दाश्त नही करेंगे और संघर्ष समिति द्वारा की गई नोटिस के अनुसार यह हमारा ध्यानाकर्षण विरोध सभा 28नवम्बर तक लगातार जारी रहेगा और 28नवम्बर को शाम में एक विशाल जुलूस निकाला जाएगा।
सभा को सर्वश्री ई0 चंद्रशेखर चौरसिया, आर0के0 वाही, मायाशंकर तिवारी,ई0 संजय भारती, ए0के0 श्रीवास्तव,राजेन्द्र सिंह,रामकुमार झा,बीरेंद्र सिंह,ए0के0सिंह,रमाशंकर पाल, विजय सिंह,रमन श्रीवास्तव, हेमंत श्रीवास्तव,संतोष कुमार,प्रमोद कुमार, ए0पी0शुक्ला, जिउतलाल, मदनलाल श्रीवास्तव,अनिल कुमार आदि पदाधिकारियो ने संबोधित किया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page