राज्य-राजधानी
प्रधानमंत्री 29 मई को दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे बिहार

चार महीने में तीसरी बार बिहार क्यों आ रहे हैं मोदी ? NDA की रणनीति पर सस्पेंस कायम
पटना। आगामी विधानसभा चुनावों की पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार का दौरा करेंगे। यह दौरा 29 और 30 मई को होगा, जिसमें वे पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे और रोहतास जिले के विक्रमगंज में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पुष्टि की कि पीएम मोदी का यह दौरा पहले से तय कार्यक्रमों में संशोधन के बाद दो दिवसीय हो गया है। पहले वह केवल विक्रमगंज में एक दिवसीय जनसभा के लिए आने वाले थे।
पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन
प्रधानमंत्री 29 मई की शाम पटना पहुंचेंगे, जहां वे जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नवनिर्मित टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। यह टर्मिनल करीब 1,200 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हुआ है। उसी रात प्रधानमंत्री पटना में रुकेंगे।
विक्रमगंज में चुनावी जनसभा
दूसरे दिन यानी 30 मई को प्रधानमंत्री रोहतास जिले के विक्रमगंज में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे कई अन्य विकास परियोजनाओं की भी आधारशिला रख सकते हैं। यह दौरा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को दक्षिण बिहार में मज़बूत करने की दृष्टि से अहम माना जा रहा है।
चार महीनों में तीसरी यात्रा
गौरतलब है कि यह प्रधानमंत्री मोदी की चार महीने के भीतर बिहार की तीसरी यात्रा होगी। इससे पहले वे 24 फरवरी को भागलपुर और 24 अप्रैल को मधुबनी गए थे। इन दौरों के दौरान उन्होंने किसान सम्मान निधि की किश्त जारी करने के साथ-साथ पंचायत, सड़क, और रेलवे से जुड़ी योजनाओं का उद्घाटन किया था।