वाराणसी
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत डूडा विभाग एंव संस्था (B.P.V.S.)द्वारा कैम्प लगवाया गया
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। वाराणसी के आदमपुर जोन मे जिला अभिकरण परियोजना विभाग डूडा के द्वारा एंव भारतीय पथ विक्रेता संघ (B.P.V.S.) के सहयोग से गोलगड्डा, पीलीकोठी, हरतीरथ, के पथ विक्रेताओ के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का कैम्प लगवाया गया । कैम्प में पथ विक्रेताओ का LOR प्रमाण पत्र,एंव प्रथम किश्त का आवेदन किया गया । कैम्प में जिला अभिकरण परियोजना विभाग डूडा के प्रोजेक्ट मैनेजर- सुशील सिंह ,तथा भारतीय पथ विक्रेता संघ (B.P.V.S) के संगठन मंत्री लक्खू सोनकर, पीलीकोठी बाजार शाखा-अध्यक्ष- सुरेश भारती,, हरतीरथ बाजार शाखा -अध्यक्ष-सुनील केशरी, एंव सचिव- शिव कुमार जायसवाल तथा सैकड़ों पथ विक्रेता गण उपस्थित हुये ।
Continue Reading
