राष्ट्रीय
प्रधानमंत्री ने युवाओं को ‘विकसित भारत युवा नेता संवाद’ प्रश्नोत्तरी में भाग लेने का किया आह्वान
जीतने के बाद क्या मिलेगा? ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवाओं से अगले साल जनवरी में आयोजित होने वाले ‘विकसित भारत युवा नेता संवाद’ से जुड़ी प्रश्नोत्तरी में भाग लेने का आग्रह किया है। उन्होंने इसे भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प में युवाओं के योगदान का एक महत्वपूर्ण अवसर बताया।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मेरे युवा मित्रों, एक दिलचस्प प्रश्नोत्तरी है, जो सुनिश्चित करेगी कि आप 12 जनवरी, 2025 को ऐतिहासिक विकसित भारत युवा नेता संवाद का हिस्सा बन सकें। यह आपके अभिनव विचारों को सरकार के शीर्ष स्तर तक पहुंचाने का एक बहुत ही खास अवसर है। यह हमारे विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में आपका अमिट योगदान होगा।”
राष्ट्रीय युवा महोत्सव-2025 के तहत होगा आयोजन
गौरतलब है कि राष्ट्रीय युवा महोत्सव-2025 के तहत यह संवाद 11 और 12 जनवरी को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करना है, जहां वे प्रधानमंत्री मोदी के सामने विकसित भारत के लिए अपने विचार प्रस्तुत कर सकें।
25 नवंबर से शुरू हुआ पंजीकरण
इस संवाद में भाग लेने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 25 नवंबर से शुरू हो चुकी है। इच्छुक युवक-युवतियां ‘मेरा युवा भारत’ (एमवाई भारत) प्लेटफॉर्म के माध्यम से 5 दिसंबर तक पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण के बाद, प्रतिभागियों को डिजिटल प्रश्नोत्तरी में भाग लेना होगा।
क्या है प्रश्नोत्तरी का स्वरूप ?
इस डिजिटल प्रश्नोत्तरी में 15 से 29 वर्ष की आयु के युवा भाग ले सकते हैं। प्रश्नोत्तरी में प्रतिभागियों के ज्ञान और भारत की उल्लेखनीय उपलब्धियों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। इस प्रक्रिया के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर करीब 3,000 युवाओं का चयन किया जाएगा, जिन्हें भारत मंडपम में आयोजित होने वाले संवाद का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा।
विकसित भारत क्विज जीतने पर पुरस्कार
क्विज में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले को 1,00,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। दूसरे पायदान पर रहने वाले को 75,000 रुपये मिलेगे। तीसरे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले को 50,000 का नकद पुरस्कार मिलेगा। इसके अलावा टॉप 100 प्रतिभागियों को 2,000 पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं, शीर्ष 200 प्रतिभागियों को 1,000 का अतिरिक्त पुरस्कार मिलेगा।
युवाओं के लिए सुनहरा मौका
‘विकसित भारत युवा नेता संवाद’ न केवल युवाओं को प्रधानमंत्री से संवाद करने का अवसर देगा, बल्कि उनके विचारों और सुझावों को सरकार तक पहुंचाने का भी एक मंच बनेगा। यह कार्यक्रम युवाओं को देश के भविष्य निर्माण में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करेगा।