वाराणसी
प्रधानमंत्री ने मिर्जामुराद थाने के नये भवन का किया रिमोट से शिलान्यास

मिर्जामुराद (वाराणसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मेंहदीगंज में आयोजित एक भव्य जनसभा के दौरान जिले को कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस क्रम में प्रधानमंत्री ने मिर्जामुराद थाना के नए प्रशासनिक भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास रिमोट के माध्यम से किया।
उल्लेखनीय है कि, मिर्जामुराद थाना भवन की स्थापना वर्ष 1939 में हुई थी। आजादी से पहले निर्मित यह भवन काफी जर्जर हो चुका था, जिसके चलते इसे ध्वस्त कर दिया गया था। पुराने भवन में कार्यालय, प्रभारी कक्ष, बंदीगृह, मालखाना, भोजनालय व बैरक की व्यवस्था थी। स्थिति अत्यंत खराब होने पर प्रशासन ने इसे बुलडोजर से गिरवा दिया और फिलहाल थाने का संचालन अस्थायी भवनों से किया जा रहा है। हालांकि, पुलिसकर्मियों के लिए एक नया बैरक पहले ही तैयार किया जा चुका है।
प्रधानमंत्री द्वारा मिर्जामुराद थाने के नए भवन के लिए 7.99 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत किए जाने से पुलिस विभाग में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। अब जल्द ही नए भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा, जिससे प्रशासनिक कार्यों में सुविधा और तेजी आएगी।