मुम्बई
प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र में 7600 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महाराष्ट्र में 7600 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में नागपुर के डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उन्नयन और शिरडी हवाई अड्डे पर नए एकीकृत टर्मिनल भवन की आधारशिला शामिल है। साथ ही प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र में 10 सरकारी मेडिकल कॉलेजों का भी उद्घाटन किया। उन्होंने भारतीय कौशल संस्थान, मुंबई और महाराष्ट्र के विद्या समीक्षा केंद्र का भी अनावरण किया।
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि पिछले 10 वर्षों में सरकार ने राष्ट्र के विकास के लिए आधुनिक बुनियादी ढांचे के निर्माण पर विशेष ध्यान दिया है। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि ठाणे, अंबरनाथ, मुंबई, नासिक, जालना, बुलढाणा, हिंगोली, वाशिम, अमरावती, भंडारा और गढ़चिरौली जिले में लाखों लोगों की सेवा के लिए केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं, जिससे एक स्वस्थ और समृद्ध महाराष्ट्र की नींव रखी जा रही है।
