बलिया
प्रधानमंत्री दो अगस्त को वाराणसी से जारी करेंगे किसान सम्मान निधि की अगली किस्त

बलिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2 अगस्त को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किस्त जारी करेंगे। इस बार प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आयोजित विशेष कार्यक्रम के दौरान 9.7 करोड़ किसानों को लगभग 20,500 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर करेंगे। यह किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त होगी।
इस कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई।
इसमें वाराणसी में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई और यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया कि देश के अधिकतम किसानों तक इस योजना का लाभ पहुंचे।
बैठक में देश के 731 कृषि विज्ञान केंद्रों, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद और विभिन्न कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपति, निदेशक और प्रमुख वर्चुअल माध्यम से जुड़े। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कार्यक्रम को राष्ट्रीय अभियान के रूप में मनाएं और इसे राज्य, जिला और गांव स्तर तक पहुंचाएं।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये की सहायता तीन किस्तों में दी जाती है। यह योजना 2019 में शुरू हुई थी और अब तक 19 किस्तों के माध्यम से किसानों को कुल 3.69 लाख करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की जा चुकी है।